Policewala
Home Policewala अतिक्रमण हटाओं के अन्तर्गत प्रभारी यातायात और समस्त थाना प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा रोड किनारे से अतिक्रमण को हटवाया गया
Policewala

अतिक्रमण हटाओं के अन्तर्गत प्रभारी यातायात और समस्त थाना प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा रोड किनारे से अतिक्रमण को हटवाया गया

फिरोजाबाद

फिरोजाबाद पुलिस द्वारा अभियान के दौरान नो पार्किंग का पालन न करने वाले कुल 4226 वाहनों के चालान भी किये गये है तथा 26 वाहनों पर सीज की कार्यवाही की गयी है इस तरह 15 दिवसीय अभियान में कुल 11060 वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट की कार्यवाही की गयी सड़क पर अवैध वसूली रोकने हेतु अभियान के दौरान फिरोजाबाद पुलिस द्वारा 87 बार रैन्डम चैकिंग कर 1029 व्यक्तियों को चैक किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद , अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रभारी निरीक्षक यातायात एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण हटवाने का एक विशेष अभियान दिनाँक 01-04-2023 से लेकर 15-04-2023 तक चलाया गया। अभियान के दौरान जनपद के सभी थानों के प्रभारी यातायात मय पुलिस टीम द्वारा पिछले 15 दिवस के अन्दर 356 रोड किनारों के स्थानों से अतिक्रमण को हटवाया गया है तथा कुल 4226 वाहनों के नो पार्किंग के चालान किये गये है तथा 26 वाहनों को सीज करते हुए इस तरह कुल 15 दिवस के अन्दर कुल 11060 वाहनों के चालान कर कार्यवाही की गयी है। । लोगों को अतिक्रमण न करने के सम्बन्ध में फिरोजाबाद पुलिस द्वारा लगातार जागरूक किया जा रहा है साथ ही नियमों का पालन न करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध जुर्माना वसूलकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । चालन हुए वाहन मालिकों को आईटीएमएस द्वारा वार्ता कर जुर्माना शीध्र अदा करने हेतु अवगत भी कराया गया है तथा अभियान के दौरान 15 दिवस में 1,68,500 रुपये रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया है । सड़क पर अवैध वसूली रोकने हेतु अभियान के दौरान फिरोजाबाद पुलिस द्वारा 87 बार रैन्डम चैकिंग कर 1029 व्यक्तियों को चैक किया गया सभी जनपद वासियों से अपील है कृपया किसी भी सार्वजनिक स्थान / रोड के किनारों पर अतिक्रमण न करें अपने वाहनों को निर्धारित पार्किग में ही खड़ी करें । किसी भी प्रकार से यातायात नियमों का उल्लघंन न करें

🚔 *फिरोजाबाद पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर* 🚔

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...