छत्तीसगढ़
सूरजपुर
प्रदेश सरकार की फ्लेगशिप योजना नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी के तहत निर्मित गौठान ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का प्रमुख केन्द्र बना हुआ है। गौठान में शासन की विभिन्न महत्वकांक्षी योजना का संचालन करके महिला समूहों को विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जिससे समूह की महिलाओं आर्थिक दृष्टि से मजबूत हुई है एवं अपने व अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनी है। सूरजपुर जनपद पंचायत के सिलफिली गौठान में संचालित अनेक रोजगार मूलक गतिविधियों से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं स्वालम्बन के पथ पर अग्रसर हो रही हैं। गोठान में वर्मी कम्पोस्ट बना रही दुर्गा स्वयं सहायता समूह की महिलाऐं वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय कर लाभ कमा रही हैं। इसी प्रकार गौठान में मुर्गी पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन से भी लाभ मिल रहा है।इन सभी गतिविधियों से महिलाऐं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं जो “सशक्त महिलाएँ सशक्त राज्य ” की परिकल्पना को साकार कर रहा है ।
( सूरजपुर ब्यूरो)
Leave a comment