सरवाड़/अजमेर
सरवाड़ उपखंड के ग्राम पंचायत भाटोलाव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम हिंगतडा़ में दूसरे दिन महंगाई राहत मिनी कैंप आयोजित किया गया जिसमें कुल 183 पंजीकरण किए गए जिसमें कृषि पर्यवेक्षक ममता खानपुरिया , Anm मदीना बनो ने बताया कि आज ग्राम हींगतडा़ में कैंप में कुल 183 पंजीकरण किए गए 200 यूनिट बिजली ,उज्जवला योजना , 2000 यूनिट किसानों को बिजली फ्री,पेंशन योजना ,चिरंजीवी योजना सहित कई योजनाओं के पंजीकरण किए गए वही मिनी कैंप में ग्रामीणों ने योजना का लाभ लेने के लिए काफी उत्साहित नजर आए वह अपने-अपने पंजीकरण कराएं वही कैंप में कृषि पर्यवेक्षक ममता खानपुरिया, Anm मदीना बनो , आंगनवाड़ी सहायिका कैलाशी देवी ,कार्यकर्ता मनफूल देवी ,निंरिया वैष्णव ,पुलिस जवान बहादुर सिंह ,संगीता खारोल,कंप्यूटर ऑपरेटर युवराज सिंह लवनिश शर्मा सहित मौजूद रहे
रिपोट: शिवशकर वैष्णव
Leave a comment