Policewala
Home Policewala विकास खंड सिहोरा में निशुल्क आयुष मेला का आयोजन किया
Policewala

विकास खंड सिहोरा में निशुल्क आयुष मेला का आयोजन किया



मझौली/जबलपुर, मध्यप्रदेश

भारत सरकार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत संचालनालय आयुष भोपाल (म.प्र.) के निर्देशानुसार जिला आयुष कार्यालय जबलपुर के तत्वाधान में दिनांक 24/05/23 को विकास खंड सिहोरा में निशुल्क आयुष मेला का आयोजन किया गया । मेले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से लोगो को उपचार दिया गया। मेले में आने वाले लाभार्थियों को निशुल्क औषधि पौधों का वितरण किया गया। मेले मे आने वाले 111 लोगो को आयुष काढा वितरण करवाया गया। शिविर में कुल 617 रोगियों ने निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण का लाभ लिया । मेले में जन सामान्य को आयुर्वेद दिनचर्या, ऋतुचर्या, पोषण आहार एवं सामान्य रोगों से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी दी गयी। देवारण्य योजना के अन्तर्गत मेले में जनसामान्य को विभिन्न रोगों में स्थानीय औषधि पौधों के उपयोग की जानकारी प्रदर्शिनी लगाकर एवं पम्प्लेट वितरण कर दी गई तथा निशुल्क 14औषधि पौधों का वितरण भी किया गया। मेले में आये हुए लाभार्थियों एवं 28 अतिथियों को विभागीय योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक द्वारा योगाभ्यास करवाया गया तथा विभिन्न रोगानुसार योगाभ्यास की जानकारी भी दी गयी । मेले में लाभार्थियों को प्रदर्शिनी के माध्यम से “आयुर्वेद आहार” के अन्तर्गत मोटा अनाज से बने अरोग्यदायी व्यंजन के गुणधर्म एवं बनाने की विधि की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। मेले मे आये लाभार्थियों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जांच की गई। मोबाइल के माध्यम से विशेषज्ञो से परामर्श हेतु 28 ग्रामीणों को आयुष क्यौर् एप डाउनलोड करवाया गया। मेले में “Life Style for Environment” के अन्तर्गत पर्यावरण के प्रति जीवन शैली में व्यक्तिगत एवं सामूहिक कर्तव्य पर आधारित जानकारी दी गयी। शिविर में माननीय सिहोरा विधायक नंदनी मरावी उपस्थित हुए

रिपोर्ट – दीपक कुमार साहू

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

वेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल की जांच के लिए कलेक्टर ने किया जांच दल गठित

कटनी मध्यप्रदेश कटनी जिले में निजी स्कूलों पर लगातार कार्यवाहियों का सिलसिला...

लोकसभा निर्वाचन 2024 के नारायणपुर जिले में मतदान प्रतिशत 3 बजे तक 59.80 है

बस्तर लोकसभा में 3 बजे तक वोटिंग की स्थिति 58.14 प्रतिशत, विधानसभा...

कलेक्टर ने किया जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

जिला जनसंपर्क कार्यालय नारायणपुर (छ.ग) लोकसभा आम निर्वाचन 2024 कलेक्टर एवं अपर...