राष्ट्रीय ब्यूरो
मुम्बई
स्वदेशी तकनीक पर भारत में ही बने अब तक के सबसे शक्तिशाली युद्ध पोत INS मोरमुगाओ से एक अत्याधुनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया, जिसमें इस सी स्किमिंग मिसाइल ने समंदर में तैरते टारगेट को नीचे उड़ते हुए हिट किया। सी स्किमिंग उड़ान का एक तरीका होता है जिसमें मिसाइल या एयरक्रॉफ्ट पानी की सरफेस के बहुत करीब (10 फीट से भी कम की ऊंचाई पर) उड़ता है ।
ग़ौरतलब है कि इसी युद्ध पोत INS मोरमुगाओ से इससे पहले ब्रह्मोस मिसाइल का भी सफल परीक्षण किया गया था।पहले ब्रह्मोस और अब सी स्किमिंग मिसाइल के सफल प्रक्षेपण के बाद यह युद्ध पोत बहुत घातक बन गया है।
उल्लेखनीय है कि INS मोरमुगाओ को इंडियन नेवी के वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया है। यह युद्ध पोत हथियारों से लैस दुनिया का आधुनिकतम मिसाइल कैरियर है जिससे मिसाइल दाग कर इससे 300 किमी दूर से लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया जा सकता
है । इस सफल परीक्षण के बाद नौ सेना ने इसे सैन्य आत्मनिर्भरता की ओर देश का एक बडा कदम बताया है।
( राजीव खरे राष्ट्रीय उप संपादक)
Leave a comment