सिवनी
सिवनी जिले ग्राम पखारा में चल रही शिव पुराण में लोगों की भारी भीड़ उमर रही है अंतरराष्ट्रीय कथावाचक श्री अतुल रामायणी महाराज के मुखारविंद से बह रही शिव भक्ति मय गंगा में गोता लगाने के लिए जिले के श्रद्धालु कथा स्थल पहुंच रहे हैं ।श्री अर्पण बिसेन सुपुत्र श्री श्यामलाल बिसेन द्वारा आयोजित इस शिवपुराण पर बैठने की अति उत्तम एसी रूम की व्यवस्था भगवान रूपी भागतो के लिए की गई है । जहां जहां पहुंचकर श्रोता रूपी भक्त स्वर्ग मे कथा सुनने का अनुभव कर रहा है । श्रोताओं में गर्मी का कोई भी प्रभाव देखने को नहीं मिलता ।सुबह 8:00 बजे से पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ प्रतिदिन पुराण पाठ पूजन दोपहर में 12:00 से 2:00 तक भोजन व्यवस्था दोपहर 3:00 से कथा वाचन शाम 6:00 बजे आरती प्रसाद वितरण के साथ ही प्रतिदिन रुद्राक्ष वितरण किया जा रहा है । तत्पश्चात शाम के भोजन के पश्चात कथा की समाप्ति होती है जिसमें क्षेत्रीय लोगों के अलावा जानी मानी हस्थियो के अतिरिक्त जिले का भक्त रूपी कन समूह उपस्थित हो रहे हैं। कथा 15 मई से प्रारंभ होकर 23 मई को समाप्त होने जा रही है ।
रिपोर्ट सूरज बघेल
Leave a comment