Policewala
Home Policewala मनरेगा के काम प्रवासी मजदूरों से करवाने का आरोप
Policewala

मनरेगा के काम प्रवासी मजदूरों से करवाने का आरोप

डिंडोरी मध्य प्रदेश
जिले का शहपुरा जनपद क्षेत्र अपने नए नए कारनामों से आए दिन अखबारों की सुर्खियों में बना रहता है। शहपुरा जनपद क्षेत्र की पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन अधिकारियों के द्वारा किसी पर भी कार्यवाही नहीं की जा रही है जिस कारण भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं। यदि अधिकारी दबाव में आकर कार्यवाही करते भी हैं तो वह केवल नाम मात्र दिखावे की होती है। ताजा मामला शाहपुरा जनपद क्षेत्र से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत भिम्पार का है। पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच पर नियमों को ताक पर रखकर प्रवासी मजदूरों से पंचायत के कार्य करवाने के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में मनरेगा अंतर्गत स्टॉप डेम का निर्माण किया जा रहा है जिसमें सरपंच के द्वारा मोटी कमीशन के चक्कर में अपने चहेते ठेकेदार को काम देकर ठेकेदारी में और बाहरी मजदूरों को बुलाकर काम करवाया जा रहा है। दूसरे पंचायत के मजदूरों से काम होने के कारण भिम्पार के ग्रामीणों को रोजगार के लिए अन्य शहरों की ओर पलायन करना पड़ रहा है।

*सचिव, रोजगार सहायक और सेक्टर उपयंत्री की गैरमौजूदगी में हो रहा काम*

पंचायत अंतर्गत हो रहे इस स्टॉप डेम निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने यह तक आरोप लगाया है कि ठेकेदार के द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर गुणवत्ता ही निर्माण कार्य किया जा रहा है। वही इस कार्य को देखने के लिए नाही ग्राम रोजगार सहायक आते हैं और ना ही सचिव। वही ग्राम पंचायतों में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को देखने के लिए नियुक्त किए गए सेक्टर उपयंत्री भी कार्यस्थल पर नहीं पहुंचते हैं।



इनका कहना है

हमारे गांव में स्टॉप डेम का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो सरपंच द्वारा अपने चहेते ठेकेदार के द्वारा बाहरी मजदूरों से कराया जा रहा है। कई दिन तो रात में भी ठेकेदार के द्वारा काम किया गया है जिसमें गुणवत्ता ही सामग्री का उपयोग किया गया है। वही ठेकेदारी से काम होने के कारण हमारे गांव के मजदूरों को रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत काम नहीं मिल पा रहा है जिस कारण ग्रामीण नगरों और महानगरों की ओर रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं

(देवलाल झारिया ग्रामीण)



यह जो शिकवा शिकायत कर रहे हैं यह विपक्षी पार्टी के लोग हैं। इनके द्वारा पूर्व में भी कई शिकायतें की जा चुकी हैं। हमारी पंचायत में जो स्टाफ डैम का निर्माण कार्य हो रहा है उसमें मशीन ऑपरेटर और दो मिस्त्री बाहर से बुलवा कर हम काम करवा रहे हैं।

(कन्हैया सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत भिम्पार)


रिपोर्ट अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर तनावमुक्ति हेतु पुलिस द्वारा अयोजित की गई कार्यशाला

मैहर मध्य प्रदेश दिनांक 21.12.24 को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर...

इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा”Digital Arrest Online Fraud” में आवेदक के 2,56,000/– रुपए रिफंड।

इंदौर मध्य प्रदेश पार्सल में ड्रग्स मिलने का झांसा देकर पीथमपुर की...

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा सब जेल सिहोरा का औचक निरीक्षण

आज प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर आलोक...