इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपियों के कब्जे से 18 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) बरामद।
बदमाश भवरकुआं व आसपास के क्षेत्रों में छात्रो को करते थे ब्राउन शुगर सप्लाय।
बदमाश है आदतन अपराधी जिनके विरूद्ध पंजीबद्ध है विभिन्न धाराओं के विभिन्न थानों में कई अपराध।
इंदौर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में, पुलिस थाना भवरकुआं द्वारा अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन करते हुए, क्षेत्र के छात्रों को अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है।
पुलिस थाना भँवरकुआं टीम को दिनांक 11.05.2023 को विश्वासनीय तंत्र से सूचना मिली कि प्रतिक्षा ढाबे के पास गणेश नगर रोड पर दो संदिग्ध बदमाश ब्राउन शुगर रखे हुये रोड़ किनारे खडे हैं । मुखबिर की सूचना व बताये हुलिये के दो संदिग्ध बदमाश बताये स्थान पर दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने के प्रयास व हाडबडाहट में दिखे जिन्हे पुलिस टीम के व्दारा पकड़ा।
बदमाशो से पूछताछ कर नाम पता पूछते इनकी पहचान 1- अमन नरवले निवासी जूनी इन्दौर , 2- बिलाल खान निवासी आजाद नगर इन्दौर के रुप में हुई। बदमाशो की तलाशी लेते उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 18 ग्राम जप्त की जाकर, बदमाश अमन नरवले से एक बजाज पल्सर मोटरसाईकिल भी जप्त की गई है। आरोपियों ने पूछताछ पर क्षेत्र के छात्रों और लोगों को अवैध ब्राउन शुगर सप्लाई करना स्वीकार किया है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना भँवरकुआं पर अपराध धारा 8/21 एम.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियो से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
पकड़े गए दोनों बदमाश आदतन अपराधी प्रवृत्ति के हैं जिनमें आरोपी अमन के विरुद्ध अवैध हथियार रखने, जहरीली शराब आदि के पूर्व के 2 अपराध तथा आरोपी बिलाल खान पूर्व में लडाई झगडा का अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं निरी शशिकांत चौरसिया, उनि. आनंद राय, उनि. जयेन्द्रदत्त शर्मा, सउनि. अनुज कुमार झा, प्रआर. सतीश अंजाना, प्रआर. अरुण शर्मा, आर. श्याम, आर. संदीप, आर. कमलेश, आर. कृष्णचन्द शर्मा, आर. राहुल की सराहनीय भूमिका रही । रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment