नारायणपुर जिले में पिछले कुछ महीनों से लगातार नक्सली वारदात की खबरें सुनने को मिल रही है नक्सलियों द्वारा लगातार किए जा रहे वारदातों से जिले का माहौल पिछले दो दशक पूर्व की तरह खौफ हुआ है जब से जिले में माइनिंग का काम शुरू हुआ तब से निकलो द्वारा निकों कंपनी के दलालों की जान से मारने की धमकी दी जा रही थी और अपने द्वारा दिए के चेतावनी का अक्षर स पालन करते हुए नक्सलियों ने छोटे डोंगर के निवासी स्वर्ग सागर साहू की हत्या कर दी थी इस हत्याकांड के आम दही खदान से लौह अयस्क का परिवहन कर रहे हो दो ट्रक की आग के हवाले कर दिया है
निक्कू ने दी सफाई
जयसवाल निको कंपनी ने जारी स्पष्टीकरण ने कहा कि जयसवाल निको इंडस्ट्रीज में आम दही लौह अयस्क खदान का पट्टा सरकार से 2005 में प्राप्त किया था 2005 से पट्टा मिलने के बावजूद अति संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण एवं स्थानीय समस्याओं के बाद बी कंपनी ने खदान के संचालन हेतु निरंतर प्रयास किया जिसमें 17 वर्ष का समय लग गया जिसके बाद जिसके बाद बमुश्किल यह खदान शुरू किया गया जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण का साथ लेकर कार्य किया गया था नक्सली द्वारा छोटे डूंगर की ग्रामीण हेमचंद मांझी कोमल मांझी हरि मांझी को कंपनी का दलाल बताकर जा जा रहा था जोधपुर में तो निराधार है
Leave a comment