नारायणपुर
माओवादी द्वारा पैसा लेकर माइंस की दलाली का निराधार
मांझी
छोटे डूंगर में 10 फरवरी को भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की माओवादी ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी
13 फरवरी को माओवादी की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने ओरछा पहाड़ी मंदिर के पास मार्ग में दो बैनर लगाकर जिसके जिम्मेदारी लेते हुए छोटे डोंगर के सरपंच हरि राम मांझी कोमल मांझी व वैधराज मांझी हेमचंद मांझी पर माइंस की दलाली करने का आरोप लगाते हुए माओवादियों ने बैनर में जिक्र
करते हुए लिखा था जो भी जायसवाल निको कंपनी का एजेंट या प्रशासन शासन का एजेंट बनकर काम करेगा उसे सागर साहू जैसी मौत की सजा भुगतना पड़ेगा
इसमें माओवादियों ने माइंस की दलाली करने का आरोप लगाते हुए
जनता के बीच आकर गुनाह कबूल करना होगा
पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर
ब्यूरो गणेश वैष्णव
Leave a comment