इंदौर मध्यप्रदेश
आरोपी किसी गंभीर घटना को कारित करने की नियत से घुम रहे थे अवैध हथियार के साथ।
दोनो प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से 01 देशी पिस्टल एवं 01 धारदार चाकू बरामद ।
इंदौर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की गतिविधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के अनुक्रम में, क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की सदरबाजार क्षेत्र के सिकंदराबाद में गंभीर अपराध करने की नियत से बदमाश हथियार लेकर घूम रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर मुताबिक योजना के क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा थाना सदरबाजार के साथ संयुक्त कार्यवाही कर आरोपी (1). अहमद रजा उर्फ भय्यू निवासी– इंदौर,को पकडा,
जिसकी तलाशी लेते 01 देशी पिस्टल मिली, जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया,
आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड चेक करते आरोपी अहमद रजा आदतन अपराधी हैं जिसके विरुद्ध इंदौर शहर के थाना सदरबाजार एवं चंदननगर में पहले से आर्म्स एक्ट, मारपीट, गली–गलोच, दंगे करने, धमकी देना जैसे कुल 04 अपराध पहले से है पंजीबद्ध।
आरोपी अहमद रजा के कब्जे से 01अवैध फायर आर्म्स जप्त कर थाना सदर बाजार में अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर कार्यवाही को जा रही है ।
इसी प्रकार क्राईम ब्रांच टीम को एक अन्य आरोपी की मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति हथियार लेकर सदर बाजार थाना क्षेत्र में घूम रहा है जिसपर थाना सदरबाजार पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही कर आरोपी (2). मोहित सूर्यवंशी निवासी– इंदौर* को पकडा। जिसके कब्जे एक तेज धारदार चाकू जप्त कर थाना सदर बाजार पर अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है रिपोर्ट संजय वर्मा
Leave a comment