Policewala
Home Policewala कभी भी फोन कर गाली दे देते हैं राम गोपाल वर्मा’, मनोज बाजपेयी बोले- मेरा करियर उन्हीं की देन
Policewala

कभी भी फोन कर गाली दे देते हैं राम गोपाल वर्मा’, मनोज बाजपेयी बोले- मेरा करियर उन्हीं की देन

अपने दमदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने सत्या, अक्स, अलीगढ़ जैसी शानदार फिल्में बॉलीवुड को दीं। अभिनेता को आखिरी बार शर्मिला टैगोर के साथ ‘गुलमोहर’ में देखा गया था जो हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई थी। एक हालिया इंटरव्यू के दौरान मनोज ने माना कि उनका करियर राम गोपाल वर्मा की देन है।
मीडिया के दिए एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया कि कैसे राम गोपाल वर्मा की वजह से उनके करियर को रफ्तार मिली और आज भी दोनों एक दूसरे के संपर्क में हैं। मनोज ने बताया कि दोनों के बीच कम ही बात होती है और अभी तो राम गोपाल वर्मा उन्हें सिर्फ गाली देने के लिए फोन मिला लेते हैं। दोनों के बीच अच्छा रिश्ता है।हाल ही में प्रतिष्ठित गीत ‘सपने में मिलती है’ का रीमेक बनाया गया था और इसमें मनोज को एक कैमियो में भी दिखाया गया था। इस गाने में ध्वनि भानुशाली और अभिमन्यु दासानी ने अभिनय किया था। मनोज ने हंसते हुए कहा कि कभी-कभी आप दोस्तों के लिए कुछ अच्छे भाव से करते हैं और इसलिए उन्होंने वह गाना किया लेकिन आरजीवी ने उन्हें बुलाया और इसके लिए डांटा।बता दें कि राम गोपाल वर्मा हाल ही में चर्चा का विषय रहे हैं। एमएम कीरावनी ने ऑस्कर जीतने के बाद राम गोपाल वर्मा को ब्रेक देने का श्रेय दिया था। कीरावनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘राम गोपाल वर्मा उनके पहले ऑस्कर थे’। संगीतकार ने आगे कहा कि आरजीवी ने उन्हें उस समय अपनी फिल्म ‘क्षण क्षणम’ पर काम करने का मौका दिया। इस मूवी का म्यूजिक कीरावनी ने चुना था।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जटावती से बासड़ा नदी जाने वाला 4 किलोमीटर डामर रोड नहीं बन पाया

आजादी के 75 साल बाद भी अभी तक जटावती से बासड़ा नदी...

धान उपार्जन हेतु पंजीयन 19 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक होगा

डिंडौरी मध्यप्रदेश समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज उपार्जन हेतु पंजीयन...

डिंडौरी जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

डिंडौरी मध्यप्रदेश कोरोना काल में वितरित ऑफ लाईन खाद्यान्न P.O.S. मशीन में...

दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

नारायणपुर, 18 सितम्बर 2024 // जनपद पंचायत ओरछा के ग्राम पंचायत डुंगा...