हरदा,मध्यप्रदेश
आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश, ग्वालियर द्वारा आबकारी विभाग, हरदा को वर्ष 2022-23 के लिए 88 करोड़ रूपये का लक्ष्य दिया गया था। कलेक्टर ऋषि गर्ग के मागदर्शन में इस लक्ष्य के विरूद्ध विभाग द्वारा 31 मार्च, 2023 के अंत तक 88.05 करोड़ रूपये का राजस्व की वसूली कर ली गई है। जिला आबकारी अधिकारी रितेश कुमार लाल ने बताया कि कलेक्टर ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में गठित जिला निष्पादन समिति जिसमें कि पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीइओ, उपायुक्त आबकारी एवं सचिव, जिला आबकारी अधिकारी हरदा शामिल है, इस समिति द्वारा जिले के 4 एकल समूह में सम्मिलित कम्पोजिट मदिरा दुकानों का शासन के निर्देशों के अनुसार नवीनीकरण के माध्यम से 10 मार्च, 2023 को 80.68 करोड़ में निष्पादन किया गया।
इसी प्रकार आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के अनुक्रम 10 मार्च, 2023 को नवीनीकरण के माध्यम से शेष रहे एक मात्र एकल समूह, हरदा / एफ-3 का 31 मार्च, 2023 का निष्पादन जिला समिति द्वारा टेण्डरदाता की उच्चतम आफॅर बिड की राशि 10.95 करोड़ रूपये की अधिकतम ऑनलाईन बोली प्राप्त होने पर शासन को प्रस्तावित किया गया तथा शासन के निर्देश प्राप्त होने पर जिला समिति द्वारा निष्पादन सम्बंधित समूह की अधिकतम बोली पर किया गया।
इसके अलावा जिले की एक मात्र एम्बी वाईन शॉप, हरदा का भी शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार वर्ष 2023-24 के लिए नवीनीकरण के माध्यम से निष्पादन किया गया। इस तरह आबकारी विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए 91.63 करोड़ रूपये का राजस्व सुरक्षित किया गया।
रिपोर्ट तरुण सराफ
Leave a comment