जबलपुर मध्यप्रदेश।
जबलपुर में युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने पंडित लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल में संचालित की जा रही ज्ञानाश्रय निःशुल्क कोचिंग क्लासेज में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज मंगलवार को अपने लेक्चर में भारतीय संविधान की प्रस्तावना पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
कलेक्टर सुमन ने लेक्चर के दौरान छात्र-छात्राओं को बताया कि संविधान की प्रस्तावना इसका सार है । इसमें संविधान की झलक दिखाई देती है । उन्होंने बताया कि संविधान में संशोधन करने के लिये बहुमत की आवश्यकता होती है । श्री सुमन ने कक्षा के दौरान विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया ।
इस दौरान आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के संयुक्त संचालक रामलखन मीणा, अन्य शिक्षक भी मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से पंडित लज्जा शंकर झा शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल के सभागार भवन में निःशुल्क कोचिंग क्लासेज ज्ञानाश्रय एक मार्च से नियमित संचालित की जा रही है। इस निःशुल्क कोचिंग क्लासेज से लगभग दो सौ छात्र छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं और इसमें कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन खुद एक शिक्षक की भूमिका में नजर आ रहे हैं ।।
संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट
Leave a comment