Policewala
Home Policewala समाज की सेवा और सामाजिक मुद्दों के पन्ना में जमीन तलाश रही समाजवादी पार्टी
Policewala

समाज की सेवा और सामाजिक मुद्दों के पन्ना में जमीन तलाश रही समाजवादी पार्टी



ब्यूरो चीफ पन्ना मध्यप्रदेश

पन्ना जिले में हजारों मुद्दे और हजारों पिछले अपनी समस्याओं को लेकर यहां वहां भटकते हुए नजर आते हैं लेकिन कोई राजनीतिक पार्टी इन मुद्दों पर ना तो बात करने को तैयार है ना ही इन मुद्दों पर अपनी बात रखने के लिए तैयार है चुनावी साल नजदीक आते ही अचानक से कई क्षेत्रीय छोटी बड़ी पार्टियां अपना दमखम लगाने में लग गए ना कभी किसी प्रकार के मुद्दे में अपना दखल देने वाली समाजवादी पार्टी जो सालों से पन्ना जिले और मध्य प्रदेश में निष्क्रिय है अब वह अपना वजूद तलाश करने की कोशिश कर रही कार्यकर्ताओं से ही हीन और अपनी जमीन खो चुकी समाजवादी पार्टी पन्ना जिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करती है जिसमें युवा जन सभा के अध्यक्ष योगेंद्र कुशवाहा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करते हैं जहां सवालों के घेरे में फंसकर योगेंद्र कुशवाहा गोल मटोल जवाब देते हैं समाजवादी पार्टी ने अब दलबदलू नेताओं को भी अपने यहां जगह देना शुरू कर दिया है वह इसलिए समाज पार्टी पार्टी का दामन कोई सामने वाला नहीं है अब उन्हें सिर्फ दलबदलू नेता ही चुनावी साल में पार्टी का महत्व बता सकते हैं इसलिए समाजवादी पार्टी ने अब दलबदलू नेताओं के ऊपर भरोसा करना शुरू कर दिया है स्वयं के कार्यकर्ता पार्टी लगातार चर्चाओं में हैं कि अब बिना कार्यकर्ताओं के विधानसभा चुनाव कैसे संभव होगा इसलिए राजनीतिक पार्टी उन्होंने अपनी समझ के अनुसार पन्ना में दलबदलू नेताओं में स्थान लेकर टिकट की दावेदारी प्रस्तुत कर दी है समाजवादी पार्टी सालों से पन्ना में और मध्यप्रदेश में निष्क्रिय हैं और अपनी जमीन त्रास करने की कोशिश कर रही है लेकिन पन्ना और मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी का ना ही कोई अस्तित्व है ना ही वजूद नजर आता है अब ऐसे में समाजवादी पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

एनसीसी कैडेट बादल का भ्रमण कर लोक-संस्कृति, लोक परंपराओं एवं लोक-साहित्य से हुए अवगत

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय जगदलपुर, जिला बस्तर समाचार जगदलपुर 20 सितंबर 2024/ बस्तर...

अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, सैकड़ो की संख्या में पहुंची थाने और तहसील।

बनखेड़ी, नर्मदापुरम मप्र। बनखेड़ी।जिले में अवैध शराब विक्रय के मामले बढ़ते ही...

सेल्समैन सनिल पटैल,बाढ़ को बनाया अवसर खाद्यान्न की करना चाहि कालाबाजारी

कटनी मध्य प्रदेश सहकारी समिति ढीमरखेड़ा की उचित मूल्य दुकान पोड़ी खुर्द...