Policewala
Home Policewala तोते का शव लेकर थाने पहुंचा मालिक, इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के खिलाफ दी तहरीर
Policewala

तोते का शव लेकर थाने पहुंचा मालिक, इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के खिलाफ दी तहरीर

प्रभुपाल चौहान


कानपुर/अक्सर आपने डॉक्टरों की लापरवाही के चलते किसी की मौत हो जाने की खबर तो पढ़ी या सुनी होगी लेकिन, कभी आपने गलत इलाज के कारण किसी पशु या पक्षी की मौत की खबर सुनी है नहीं ना…लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी ही खबर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे जी हां…यह अजीबोगरीब मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सामने आया है यहां एक वेटरनरी डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगा है तोते का मालिक उसका शव लेकर थाने पहुंचा और पोस्टमॉर्टम करने की अपील की हालांकि, पुलिस ने तोते का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया इसके बाद तोते के मालिक ने थाने में लिखित तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उसे टरका दिया। तो वहीं, जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई का आश्वासन दिया यह मामला कानपुर जिले किदवई नगर थाना क्षेत्र जूही डिपो का है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूही डिपो निवासी शमशाद अहमद 12 मार्च को अपने तोते को दिखाने के लिए हनुमंत बिहार स्थित हेल्थी पॉ नाम से वेटरनरी डॉक्टर के क्लीनिक ले गया था शमशाद अहमद ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उसको (तोते) करीब 1 घंटे तक ब्लोअर के सामने रखा दिया इतना ही नहीं, डॉक्टर द्वारा दी गई दवाई खिलाई तो उसकी हालत बिगड़ गई और उनके तोते की मौत हो गई इसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी है वहीं, इस मामले में वेटरनी डॉ अश्वनी कुमार सिंह का कहना है कि 12 मार्च को तोते को दिखाने के लिए आया था दवा दी गई थी यहां से वैसे ही गया था दो-तीन दिन तक कोई फॉलोअप के लिए नहीं आया बाद में तोते की मौत की बात सामने आई है तोते की मौत का यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने उनसे संपर्क किया और मामला हनुमंत विहार थाने में ट्रांसफर करने का आश्वासन दिया पुलिस के अनुसार जांच के बाद कारवाही की जाएगी डॉक्टर से संपर्क किया जा रहा है

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रैगांव जिला सतना से किया गया गिरफ्तार ।

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन...

तुलसी जयंती एवं मुंशी प्रेमचंद जयंती पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न

चंदेरी-मध्यप्रदेश लेखक संघ चन्देरी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती...