मंडला
मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना बीजाडांडी जनपद पंचायत अंतर्गत सामग्री वितरण में विवाद हुआ था जिसमें जनपद पंचायत जनप्रतिनिधियो के ऊपर कार्यवाही की गई झूठी शिकायतों को लेकर जनपद पंचायत के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में उन सामग्री का निरीक्षण किया गया जिसमें जिला अधिकारी मरावी जी को अवगत कराया गया बीजाडांडी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी अवगत कराया गया था गुणवत्ता हीन सामग्री की जांच की जाए जब तक इन सामग्री का निरीक्षण ना किया जाए तब तक सामग्री वर-वधू को ना बाटी जाए
मंच से अध्यक्ष महोदया और जिला पंचायत सदस्य महोदया के माना करने के बावजूद जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय डॉक्टर संजय कुशराम जी ने यह जिम्मेदारी ली की सामग्री वर वधु को नहीं बांटे जाएगी इसके पश्चात प्रशासन के उच्च अधिकारी की अनुपस्थिति मैं सामग्री वर वधु के घर पहुंचा कर दिया गया लगभग 5 से 10 वर वधु के घर में सामग्री दी गई जिसकी शिकायत जनपद पंचायत अध्यक्ष करिश्मा पुट्टा जी को दी गई मौके पर पहुंचकर सामग्री वितरण पर रोक लगाई गई
शासन-प्रशासन कहीं ना कहीं लोगों के दबाव के चलते जनपद पंचायत के सदस्य एवं पदाधिकारियों पर धारा 40 (1)के तहत कार्यवाही की गई और एक के बाद दो नोटिस जारी किया गया
रिपोर्टर फिरदौस खान
Leave a comment