स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुईं।
कटनी/स्लीमनाबाद
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अपहृत बालक/बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी स्लीमनाबाद सुदेश कुमार के नेतृत्व में थाना स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा थाना स्लीमनाबाद के अप. क्र. 04/2026 धारा 137(2) बी. एन. एस. के मामले की अपर्हत बालिका को 24 घंटे के अंदर सकुशल दस्तयाब किया गया दस्तयाबी उपरांत अपर्हत बालिका को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया । बालिका को पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।
भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी सुदेश कुमार, सउनि जुबेर अली, सउनि मानकी धुर्वे, म.आर सुनीता तिवारी, आर. अचल सिंह, आर. अभिषेक राजावत साइबर सेल से आर अमित, आर अजय की मुख्य भूमिका रही
🖋️ पुलिस वाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट

