
रायपुर
शिववाहिनी महिला समिति, कोटा के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय शिवमहापुराण कथा का आज नववर्ष की पावन बेला पर हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ। 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक चले इस आध्यात्मिक महाकुंभ में पूरा नगर शिवमय हो गया।
पंडित विनय जी महाराज का सानिध्य कथा व्यास पंडित श्री विनय जी महाराज के श्रीमुख से प्रवाहित शिव कथा का रसपान कर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। पिछले एक सप्ताह से चल रही इस कथा में महाराज जी ने भगवान शिव की महिमा, शिव-पार्वती विवाह और द्वादश ज्योतिर्लिंगों के महत्व का ऐसा सजीव और मर्मस्पर्शी वर्णन किया कि उपस्थित जनसमूह भक्ति के सागर में गोते लगाने लगा।
विशाल भंडारा और महाप्रसादी कथा विश्राम के अवसर पर आज विशाल भंडारे (महाप्रसादी) का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री कुबेर राठी जी का विशेष योगदान रहा। श्री राठी जी एवं उनकी टीम ने कथा के दौरान न केवल विशेष आर्थिक सहयोग प्रदान किया, बल्कि भंडारे की व्यवस्था में भी बढ़-चढ़कर सामाजिक सहयोग दिया, जिससे हजारों भक्तों ने सुगमता से प्रसाद ग्रहण किया।
महिला समिति का अथक प्रयास इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में शिववाहिनी महिला समिति की सक्रिय सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा। विशेष रूप से नलिनी साहू, सोनिया सारथी, माधुरी यादव, रीता शर्मा, रानी श्रीवास्तव, अलका देशमुख, पुष्पा गुप्ता और पूनम वानखेड़े ने दिन-रात अथक परिश्रम कर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखा।
समापन अवसर पर आयोजकों ने सभी सहयोगियों, नगरवासियों और विशेष रूप से समाजसेवी कुबेर राठी जी का आभार व्यक्त किया एवं कथा स्थल में भव्य स्वागत किया।
नववर्ष के प्रथम दिन भक्तिमय माहौल और भंडारे के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान को पूर्णता प्राप्त हुई
रिपोर्ट ;मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़


