छिंदवाड़ा: रोहना में ढाबे के कुक की चाकू मारकर हत्या
छिंदवाड़ा के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम रोहना कला में गुरुवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। सिसोदिया ढाबा में काम करने वाले युवक कमलनाथ मस्कोले की ₹350 की देनदारी के विवाद में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई।
दोपहर करीब 12 बजे हुए हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को राउंडअप कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है। ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा

