नगर में हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के 814 वें सालाना उर्स पर छठी शरीफ अकीदत के साथ मनाई गई
लोकेशन नौरोजाबाद/उमरिया
संवाददाता इनायत अहमद
नगर नौरोजाबाद में हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के 814 वें सालाना उर्स मुबारक के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठी शरीफ बड़े ही अकीदत और एहतराम के साथ मनाई गई। पीपल चौक स्थित इमाम चौक में हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ का फातेहा कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार सोमवार 22 दिसंबर को हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स के मुबारक मौके पर उनके नाम की डेग पूरे नगर में घुमाई गई थी। इस दौरान हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी समुदायों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी श्रद्धा अनुसार डेग में सामग्री अर्पित की।
इन्हीं सामग्रियों से तैयार लंगर व प्रसाद को आज दिनांक 27 दिसंबर समय लगभग 5 बजे पीपल चौक स्थित इमाम चौक में फातेहा के बाद सभी लोगों में तक्सीम किया गया।
इस दौरान अमन, भाईचारे और खुशहाली की दुआएं मांगी गईं।
हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की यह फातेहा हिंदू-मुस्लिम आपसी भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल मानी जाती है, जहां सभी धर्मों के लोग एक साथ शामिल होकर सामाजिक एकता का संदेश देते हैं।

