रायपुर
ऑपरेशन निश्चय: न्यू ईयर पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई की साजिश नाकाम, 7 लाख के नशे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
राजधानी पुलिस ने ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 7 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की है। पहली कार्रवाई में थाना प्रभारी (TI) विनय सिंह बघेल के नेतृत्व में टिकरापारा पुलिस ने मनीष रोचलानी को 18 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ पकड़ा, जो इसे पंजाब से लाकर फार्महाउस पार्टियों में खपाने की तैयारी में था।
वहीं, दूसरी कार्रवाई में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट ने पंडरी क्षेत्र से राजस्थान के तस्कर कैलाश बिश्नोई को 23.82 ग्राम MDMA ड्रग्स के साथ दबोचा।
ASP डी.आर. पोर्ते ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस न्यू ईयर के मद्देनजर आउटर क्षेत्रों और संदिग्ध आयोजनों पर माइक्रो-लेवल सर्विलांस के जरिए पैनी नजर रख रही है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव

