रायपुर:
नए साल के जश्न की आड़ में हुड़दंग, पुलिस की बड़ी कार्रवाई; फार्म हाउस से 21 युवक-युवतियां गिरफ्तार
राजधानी रायपुर में नए साल (New Year) के आगमन से पहले ही पुलिस ने अवैध पार्टियों और हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। इसी कड़ी में विधानसभा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात एक फार्म हाउस पर दबिश दी।
जेडी फॉर्म हाउस में चल रही थी पार्टी प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विधानसभा इलाके में स्थित जेडी फॉर्म हाउस (JD Farm House) में तेज आवाज में संगीत और अवैध रूप से पार्टी चल रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक विशेष टीम ने मौके पर छापा मारा।
नशे में धुत मिले 21 युवक-युवतियां पुलिस की टीम जब फार्म हाउस पहुंची, तो वहां का नजारा चौंकाने वाला था। मौके पर कुल 21 युवक-युवतियां मौजूद थे, जो शराब और नशे की हालत में पाए गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पार्टी को बंद कराया और सभी को हिरासत में ले लिया।
प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई विधानसभा थाना पुलिस ने सभी 21 आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं (Preventive Action) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और नए साल के जश्न के नाम पर होने वाली किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस की चेतावनी रायपुर पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि फार्म हाउसों और होटलों में नियमों की अनदेखी कर पार्टी आयोजित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। राजधानी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है और आने वाले दिनों में भी ऐसी सरप्राइज चेकिंग जारी रहेगी।
रिपोर्टर: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

