साल का आखिरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन
ना किसी की जीत ना किसी की हार
खुशी खुशी घर जाते हैं परिवार
वीरेंद्र वर्मा
न्यायधीश
चंदेरी अपर जिला सत्र न्यायालय परिसर में साल की आखिरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन अपर सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र वर्मा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड महेंद्र सिंह व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड सुश्री मानसी अग्निहोत्री के नेतृत्व में किया गया। जिसमें विद्युत के 9 प्रकरणों का निराकरण 333972/ रुपए की राशि वसूली हुई।प्रेलिटिगेशन के 86 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें 650000/ जमा हुए।हिंदू विवाह अधिनियम के 5 प्रकरणों का समझौते के आधार पर निराकरण किया गया।
साल के आखिरी नेशनल लोक में अपर लोक अभियोजक अंशुल कठरया अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अंशुल श्रीवास्तव सचिव अनिल तिवारी अभिभाषक धीरेन्द्र सिंह परमार एडवोकेट दीपक श्रीवास्तव, एडवोकेट आलोक चौरसिया कृष्ण वल्लभ, एडवोकेट अरविंद कुमार पंडा सीनियर एडवोकेट्स शामिल हुए।
लोक अदालत के माध्यम से मामलों का निराकरण होने पर दोनों पक्षों के बीच की वैमनस्यता समाप्त हो जाती है और इसे दोनों की जीत माना जाता है
वीरेंद्र वर्मा
अपर जिला सत्र न्यायाधीश
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी चंदेरी

