छिंदवाड़ा जहरीले कफ सिरप पर संसद में चर्चा सांसद बंटी साहू का तमिलनाडु सरकार पर सवाल!
छिंदवाड़ा–परासिया में जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ से मासूम बच्चों की मौत का मामला अब संसद तक पहुंच गया।
लोकसभा में सांसद विवेक बंटी साहू ने तमिलनाडु सरकार की टेस्टिंग और दवा नियंत्रण व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए।
सांसद ने कहा—
👉 फोरेंसिक रिपोर्ट में कफ सिरप में 400% ज्यादा डायथीलीन ग्लाइकोल पाया गया
👉 दवा टेस्टिंग सिस्टम की भारी लापरवाही उजागर हुई
👉 दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और सख्त दवा नियमन की मांग
मामले में केंद्रीय स्तर पर ठोस नीति बनाने की जोरदार अपील भी की गई। ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा







