नो पार्किंग में खड़े वाहनो पर ट्रैफिक पुलिस की सख़्त 137 वाहनों और 10 बसों पर उल्लंघन की कार्यवाही।

0

इंदौर

 

नो पार्किंग में खड़े वाहनो पर ट्रैफिक पुलिस की सख़्त 137 वाहनों और 10 बसों पर उल्लंघन की कार्यवाही।

 

शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों तथा व्यस्त चौराहों पर विशेष अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान 137 वाहनों जो नो पार्किंग क्षेत्रों में वाहन खड़े कर यातायात अवरुद्ध करते पाए गए।जिससे आवागमन में कठिनाई और कई स्थानों पर जाम की स्थिति भी बन रही थी। ट्रैफिक पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर
नो पार्किंग में खड़े ऑटो/ई रिक्शा, कार, बस आदि वाहनों के चालान किए रास्ता बाधित करने वाले वाहनों को हटवाया और 10 बसों पर नियमो का उल्लंघन करने पर की कार्यवाहीभी की ट्रैफिक पुलिस ने आमजन लोगों से अनुरोध किया कि 1,,वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही खड़ा करें।
2. सड़क किनारे, बाजार क्षेत्रों, अस्पतालों, बस स्टॉप्स और मुख्य चौराहों के आसपास अनधिकृत पार्किंग न करें।
3. गलत पार्किंग न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि आपातकालीन सेवाओं एवं आम जनता की सुविधा में भी बाधा उत्पन्न करती है।
कृपया यातायात नियमों का पालन करें और यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा इंदौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here