इंदौर
इन्दौर ट्रैफिक पुलिस का”यातायात जनजागरूकता अभियान जारी
इंदौर- शहर में सुगम, सुरक्षित यातायात व्यवस्था के प्रति आम नागरिकों में जनजागृति लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है,, यातायात पुलिस शहरवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान संचालित किया गया।
इस दौरान शहर के प्रमुख क्षेत्रों, संस्थानों, शैक्षणिक परिसरों और चौराहों पर लगातार कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को सड़क सुरक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
नवंबर माह में यातायात पुलिस द्वारा कुल 41 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें प्रत्यक्ष रूप से 12,875 नागरिकों ने हिस्सा लिया।
इन कार्यक्रमों में ट्रैफिक नियमों की जानकारी, सुरक्षित ड्राइविंग, वाहन संचालन के दौरान सावधानियां, हेलमेट/सीट बेल्ट का महत्व, हेलमेट वितरण और बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक सभी वर्गों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया
ट्रैफिक प्रहरी अभियान से 2,000 नागरिक भी जुड़े,, 2,000 नागरिकों ने इस अभियान से जुड़कर सक्रिय रूप से सड़क सुरक्षा के संदेश को आगे बढ़ाया चौराहो पर यातायात अनुशासन बनाए रखने में सहयोग देते हुए अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी दर्ज की। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रहरियों को “उत्कृष्ट ट्रैफिक प्रहरी” सम्मान से प्रति मंगलवार सम्मानित भी किया जा रहा है।
शहर में पिछले 20 दिनों से डिजिटल ट्रैफिक जागरूकता रथ भी संचालित किए जा रहे है। यह रथ बाईपास, रिंग रोड, मुख्य चौराहों तथा ब्लैक स्पॉट पॉइंट्स पर पहुंचकर वीडियो प्रेजेंटेशन, सड़क सुरक्षा गीत और एनिमेटेड शॉर्ट क्लिप्स, पम्पलेट के माध्यम से लाखो लोगों को जागरूक कर रहे हैं,,यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ट्रैफिक की पाठशाला’ कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, एवं शैक्षणिक संस्थानों में स्वंय पुलिस कमिश्नर, डीसीपी यातायात व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की गंभीरता से अवगत कराया जा रहा है।
उन्हें हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, मोबाइल ड्राइविंग, पैदल यातायात नियमों सहित अनेक विषयों पर जानकारी दी जा रही है।। प्रेस/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन्धु, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, संस्थाए, नागरिकों ने न केवल कार्यक्रमों में हिस्सा लिया बल्कि अपने परिवार, पड़ोस तथा समाज में भी सड़क सुरक्षा का संदेश प्रसारित करने में अहम भूमिका निभाई।
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा इंदौर







