छिंदवाड़ा: दुकानों में बिक रहे बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर ,पुलिस ने की कार्यवाही
पुराना बैल बाजार में स्थित दुकान से 10 साइलेंसर जब्त शहर में चला अभियान, अवैध साइलेंसर जब्त – दुकानदारों को सख्त चेतावनी
छिंदवाड़ा में ट्रैफिक और कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मॉडीफाइड बुलेट साइलेंसर बेचने वालों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया।
शहर के पुराना बैल बाजार के पास स्थित साकेत ऑटो इंटरप्राइजेस से 10 अवैध साइलेंसर जब्त किए गए। पुलिस ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि आगे से प्रतिबंधित साइलेंसर और लेग गार्ड की बिक्री बिल्कुल न करें।
🔹 पहले भी दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी, लेकिन बिक्री जारी थी
🔹 कारों में लग रही काली फिल्म पर भी पुलिस की नजर
🔹 कई कार डेकोर में बिना रोक-टोक काली फिल्म लगाई जा रही थी
कार्रवाई में यातायात TI राकेश तिवारी, कोतवाली TI आशीष धुर्वे, SI नारायण बघेल समेत पुलिस टीम मौजूद रही।
🚨 सड़क पर बुलेट की धमक बंद! 12 वाहनों पर चालान 🚓
पुलिस ने दो दिनों में 12 बुलेट गाड़ियों पर मॉडीफाइड साइलेंसर लगाने पर चालान काटा।
पहले भी साइलेंसर तोड़कर नष्ट करने की कार्रवाई की गई थी, लेकिन शिकायतें फिर बढ़ने लगी थीं।
🔸 बिना हेलमेट
🔸 तीन सवारी
🔸 हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
🔸 वाहन दस्तावेज़
इन सब पर भी लगातार कार्रवाई जारी है।
ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट कहा—
“सड़क पर शोर नहीं चलेगा। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।” *अमित मिश्रा _ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला







