रायपुर
रायपुर, छत्तीसगढ़ – राजधानी रायपुर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज (सोमवार, 24 नवंबर 2025) रायपुर पुलिस द्वारा शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर एक व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस विशेष अभियान में जय स्तंभ चौक में शाम के समय से ही पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई। गोल बाजार एवं मौदहापारा के थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ वाहन चेकिंग में जुट गए।
वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
अभियान की गंभीरता को देखते हुए, कोतवाली सीएसपी केसरी नंदन नायक स्वयं इस चेकिंग अभियान में उपस्थित रहे और उन्होंने मौके पर ही पूरी प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया।
जाँच का मुख्य उद्देश्य
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक सड़कों पर आवाजाही करने वाले वाहनों में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, अवैध हथियार, या नशे के सामान की तस्करी को रोकना था।
“यह अभियान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है। हमारा फोकस यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति अवैध या आपत्तिजनक सामग्री लेकर शहर में प्रवेश या आवाजाही न करे।” — केसरी नंदन नायक, सीएसपी, कोतवाली
यह अभियान देर शाम तक जारी रहा, जिसमें बिना दस्तावेज़ वाले और संदिग्ध दिखने वाले कई वाहनों की गहनता से जाँच की गई। पुलिस के इस कदम से शहर की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़






