कुर्सीढाना, तामिया विकासखंड (छिंदवाड़ा)

कफ सिरप कांड के बाद भी लापरवाही जारी!
प्रतिमा मेडिकल स्टोर पर दवा दुकान की आड़ में इलाज किया जा रहा है।
🚨 क्या मिला?
- मरीजों को जमीन पर लिटाकर इंजेक्शन लगाया जा रहा है।
- बिना डॉक्टर की पर्ची के कफ सिरप, इंजेक्शन और दवाइयां बेची जा रही हैं।
- मेडिकल संचालक खुद को डॉक्टर की तरह ट्रीटमेंट कर रहा है।
⚕️ स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले भी दे चुकी चेतावनी
👉 निर्देश दिया गया था कि:
✔ बिना पर्ची दवा ना बेची जाए
✔ मेडिकल में इलाज नहीं किया जाए
✔ हर दवा पर बिल बनाया जाए
लेकिन स्थिति जस की तस, अब ग्रामीणों की जान खतरे में।
📢 सवाल:
👉 क्या ऐसे मेडिकल स्टोर्स पर अब भी कार्रवाई होगी?
👉 कब रुकेगी यह लापरवाही? ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला

