शिवपुरी में कलश यात्रा के दौरान यातायात डायवर्ट, कई मार्गों पर भारी वाहनों की एंट्री बंद
शिवपुरी। 23 नवंबर 2025 को आयोजित होने जा रही बागेश्वर बालाजी महाराज की कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष यातायात एवं मार्ग व्यवस्था लागू की है।
यात्रा के दौरान सुबह 8 बजे से समापन तक शहर के प्रमुख चौराहों—माधव चौक, गुरुद्वारा, झांसी तिराहा, ग्वालियर नाका, गुना नाका, आईटीआई तिराहा, स्टेडियम टर्न (हवाई पट्टी) पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
इसके अलावा ककरवाया एवं कटमई तिराहे से भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
कलश यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पोलो ग्राउंड में की गई है।
नोट: गुरुद्वारा चौराहे से अग्रसेन चौराहे तक का मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
रिपोर्टर ध्रुव शर्मा शिवपुरी

