छिंदवाड़ा SP श्री अजय पाण्डेय जी खुद पहुंचे घायलों की मदद करने…कहा, चिंता न करे मैं खुद एसपी हुं
*
खजरी चौक पर हुआ एक्सीडेंट, दो बाइक भिड़ी
छिंदवाड़ा। देहात थानांतर्गत खजरी चौक पर आज (शुक्रवार) सुबह लगभग 11.45 बजे
दो बाइक की हुई आमने सामने भिड़ंत में चार युवक घायल हो गए। घटना एसपी बंगले के पास की ही है।
बाइक भिड़ंत की आवाज इतनी तेज थी कि एसपी बंगले के अंदर तक उसकी गूंज पहुंच गई।
आवाज सुनते ही एसपी अजय पांडे खुद बंगले से बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि
उन्होने तत्काल घायलों को सड़क से किनारे बैठाने में मदद की और एंबुलेंस को कॉल किया।
उन्होने अपने सामने सभी घायलों को जिला अस्पताल रवाना किया। इस दौरान एसपी बंगले में मौजूद
पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। घायलों की जानकारी अभी अपेक्षित है।
बोले- मैं खुद एसपी हूं…
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि एसपी अजय पांडे के मदद करने के तरीके और उनके सहज स्वभाव से
वहां मौजूद कई लोग समझ ही नहीं पाए कि स्पॉट पर मददगार के रूप में कौन पहुंचा है।
जब वहां मौजूद आमजनों ने पुलिस को बुलाने की बात कही तब एसपी बोले- आप लोग चिंता न करें, मैं खुद एसपी हूं। अमित मिश्रा_ ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला

