सिवनी/मध्यप्रदेश
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बादलपार में किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील मेहता तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बरघाट श्री ललित गठरे उपस्थित रहे और छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।
अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग अवस्था में कई बच्चे जानकारी के अभाव में परिचित, रिश्तेदार या अनजान व्यक्ति के कहने पर घर से बिना बताए चले जाते हैं। कई बार बच्चे नाराज होकर या दोस्तों के साथ घूमने हेतु घर से निकल जाते हैं, जिसके बाद समय पर वापसी न होने पर परिजन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हैं, जो गंभीर अपराध श्रेणी में आता है।
रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चों की तलाश विभिन्न माध्यमों से शुरू कर दी जाती है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की हानि न हो और वे किसी गलत परिस्थिति में न फंसें। इसी उद्देश्य से जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश में ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत गुमशुदा बालक-बालिकाओं की सुरक्षित घर वापसी कराई जा रही है। पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील मेहता द्वारा अभियान की स्वयं मॉनिटरिंग की जा रही है तथा जिले के सभी थानों में दर्ज प्रकरणों में विशेष प्रयास कर दस्तयाबी सुनिश्चित की जा रही है।
—
**रिपोर्ट : जिला ब्यूरो
जितेंद्र बघेल**

