*छिंदवाड़ा में 1 करोड़ की ऑनलाइन ठगी में युवक गिरफ्तार : पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टीम ने दी दबिश*

0

*छिंदवाड़ा में 1 करोड़ की ऑनलाइन ठगी में युवक गिरफ्तार : पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टीम ने दी दबिश*

छिंदवाड़ा में ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। *पश्चिम बंगाल के नारायणपुर थाने* की 10 सदस्यीय स्पेशल टीम रविवार को गुप्त रूप से शहर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से एक युवक को गिरफ्तार किया।

आरोपी को कोर्ट में पेश कर *3 दिन की ट्रांजिट रिमांड* पर लिया गया है, जिसके बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया जाएगा।

### 🚨 *‘Vikas Trading App’ के नाम पर ठगी!*

जांच में सामने आया कि आरोपी लोगों को ‘Vikas Trading App’ के जरिए भारी मुनाफा दिलाने का लालच देता था।
वह दावा करता था कि—
👉 1 हफ्ते में निवेश की राशि का 150% तक रिटर्न मिलेगा!

इस धोखे में आकर कई लोगों ने लाखों रुपये सौंप दिए।
शिकायतकर्ता से भी बड़ी राशि ठगी गई।

🔍 *पुलिस जांच में आरोपी के खाते से लगभग ₹7 लाख की ट्रेसिंग मिली है।*

### 🗣️ *परिजनों का दावा*

गिरफ्तारी के बाद आरोपी पक्ष का कहना है कि उन्होंने तो बैंक खाता बंद कराने के लिए आवेदन दिया था।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं साक्ष्य मिटाने की कोशिश तो नहीं की गई।

### ⚠️ *सावधान रहें!*

ऑनलाइन ‘जल्दी मुनाफा’ दिलाने के नाम पर हो रही ठगियों से बचें।
धोखाधड़ी के ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं,, ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here