खबर का असर छिंदवाड़ा आबकारी विभाग की शराब दुकानों पर अवैध अहाते पर कार्यवाही
===================================
कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा छिंदवाड़ा शहर की शराब दुकानों पर देर रात कार्यवाही की गई। इस दौरान आबकारी विभाग द्वारा बस स्टैंड, फव्वारा चौक, दीवानचीपुरा, रेल्वे स्टेशन, नरसिंहपुर नाका, खजरी नाका, परतला, चंदनगांव, इमलीखेड़ा, सब्जीमंडी क्षेत्र में तीन दल बनाकर दुकान के पास, ठेलों टपरों, अगल-बगल की दुकानों पर खड़े होकर शराब पीने-पिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
सभी पीने वालों को मौके से खदेड़ा गया। साथ ही पिलाने वालों के विरुद्ध केस बनाया गया। कार्यवाही/ गश्त अभी भी जारी है।
इस कार्यवाही में जिले का आबकारी अमला सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री कैलाश चौहान, सुश्री भारती गौड़, श्री वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, आबकारी उप निरीक्षकगण श्री आकाश मेश्राम, श्री जीत सिंह धुर्वे, सुश्री वैशाली भगत, सुश्री रूची बागरी तथा सभी आरक्षकगण उपस्थित थे। ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। अमित मिश्रा _ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला







