बालिकाओं के मिशन शक्ति पर बनाए पोस्टर जागरूक एवं आकर्षक:- रंजना सिंह

0

फिरोजाबाद

 

बालिकाओं के मिशन शक्ति पर बनाए पोस्टर जागरूक एवं आकर्षक:- रंजना सिंह

सिरसागंज:- नगर पालिका परिषद सिरसागंज के तत्वाधान में शौर्य दिवस के कार्यक्रम की श्रखंला के प्रथम दिवस पर महिलाओं का स्वच्छता में योगदान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य संदीप कुमार जैन एवं प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह, महेश पाल राना, स्वच्छ भारत अभियान के ब्राण्ड एम्बेसडर अश्वनी कुमार जैन, संदीप जैन एवं संजय कटारा ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। रंजना सिंह ने सभी छात्राओं के पोस्टरों का अवलोकन करते हुए उनके द्वारा बनाए गए पोस्टरों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए छात्राओं को मिशन शक्ति एवं स्वच्छता की विभिन्न जानकारियां साझा कीं।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत शौर्य दिवस के अंतर्गत 13 नवम्बर 2025 तक यह कार्यक्रम नगर के विद्यालयों में किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिवस पर विद्यालय की कक्षा 11 एवं 12 की 52 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान सलोनी, द्वितीय स्थान मोनिका, तृतीय स्थान शिखा, चतुर्थ स्थान सिमरन, पंचम स्थान अपूर्वा एवं षष्ठम स्थान काजल ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को समस्त अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन संजय कटारा, अनुज कुमार एवं काजल ने किया। सभी अतिथियों का आभार संदीप कुमार जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here