छिंदवाड़ा देहात थाना _देशी पिस्टल और जिंदा राउंड सहित दो आरोपी गिरफ्तार
देशी पिस्टल और जिंदा राउंड सहित देहात पुलिस के गिरफ्त में आए दो आरोपी एक आरोपी ने पिस्टल खरीदने के पहले सुनसान जगह पर किया था फायर एक आरोपी के विरूद्ध मारपीट, बलात्कार, शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट के मामले है पूर्व से दर्ज एवं दूसरे आरोपी के विरूद्ध न्यायालय में चल रहे हैं चेक बाउंस के मामले – पुलिस अधीक्षक महोदय छिन्दवाडा अजय पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आशीष खरे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अजय राणा के द्वारा थाना प्रभारी देहात निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत ने पुलिस टीम गठित कर छिन्दवाड़ा शहर में बढ़ रही अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत अपने मुखबीर तंत्र के आधार पर लगातार धर पकड की जा रही थी।
घटना का संक्षिप्त विवरण- थाना प्रभारी देहात एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ को दिनांक 07/11/25 को सूचना प्राप्त हुई कि मोहननगर का रहने वाला प्रिंस उर्फ विकास पिता स्व. बालराम बाधवानी मोहरली रोड के पास मे अपने पास में रखी पिस्टल और उसका कारतूस (राउंड) को बेचने का सौदा करने का प्रयास कर रहा है ग्राहक तलाश कर रहा है जो तत्काल देहात पुलिस ने दविश देकर प्रिंश उर्फ विकास बाधवानी के कब्जे से एक देशी पिस्टल एवं एक जिंदा राउंड जप्त किया पूछताछ पर आरोपी द्वारा बताया गया ताज नगर के रहने वाले दानिश अली ने कुछ माह पहले 30,000/रूपये में यह देशी पिस्टल और एक राउंड प्रिंश बाधवानी को दिया था।
साथ ही पूछताछ पर दानिश अली द्वारा बताया गया कि यह देशी पिस्टल और दो राउंड उसने चिल्हा बाबा के दरगाह के पास किसी व्यापारी से खरीदा था। एक राउंड उसने कुलबेहरा नदी के पास पिस्टल से फायर भी किया था। जो देहात पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 512/25 धारा 25 (1-क, क), 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार शुदा दोनों आरोपी में से प्रिंश उर्फ विकास बाधवानी के विरूद्ध शहर के अलग अलग थानों में बलात्कार, मारपीट, शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज है। साथ ही दानिश अली के विरूद्ध चेक बाउंस के मामले न्यायालय में लंबित है। पिस्टल और राउंड बेचने वाले व्यापारी की धडपकड के लिए पुलिस टीमें रवाना है। जो संभावित स्थानों पर दविश दे रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम 1 सैय्यद दानिश अली पिता सैय्यद सोहेब अली उम्र 27 साल निवासी ताजनगर थाना देहात जिला छिन्दवाडा 2- प्रिंस उर्फ विकास पिता स्व. बालराम बाधवानी उम्र 35 साल निवासी मोहन नगर थाना कोतवाली जिला छिंदवाडा
महत्वपूर्ण भूमिकाः- निरी. गोविंद सिंह राजपूत, सउनि. संदीप सिंह राजपूत, प्र.आर. 801 मंगलसिंह, आरक्षक 779 सौरभ बघेल, आर. 414 बृजेश पाल, सायबर सेल से प्रआर. 811 नितिन, आर. 842 आदित्य की विशेष भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को पुरस्कृत की जाने की घोषणा की गई है। ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा





