संवाददाता बिरेश शुक्ल
लोकेशन रीवा
9039097438
रीवा मे फ़िर एक बार पत्रकारित हुई शर्मशार, यूट्यूबर पर ब्लैकमेलिंग और मानहानि का आरोप, फरियादी ने लगाई न्याय की गुहार
रीवा जिले की पत्रकारिता पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। खुद को पत्रकार बताने वाले एक तथाकथित यूट्यूबर पर ब्लैकमेलिंग और मानहानि का गंभीर आरोप लगाया गया है। फरियादी पंकज गुप्ता जो कि पैथोलॉजी लैब में कार्यरत हैं, उन्होंने समान थाना प्रभारी को दिए आवेदन में बताया कि स्वतंत्र नामक एक यूट्यूबर ने उनकी एक चार सेकंड की वीडियो बनाकर उनकी छवि खराब करने की नीयत से उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फरियादी के अनुसार, घटना 3 नवंबर की है। आरोप है कि उक्त यूट्यूबर ने पंकज गुप्ता की वीडियो बनाकर उन्हें कोरेक्स सिरप बेचने का झूठा आरोप लगाते हुए अपने यूट्यूब चैनलों एसवी एंटरप्राइज और पी पारिजात भारत समाचार पर सार्वजनिक कर दिया।
पंकज गुप्ता ने स्पष्ट किया कि उनका किसी भी नशे या प्रतिबंधित पदार्थ से कोई संबंध नहीं है, वे एक प्रतिष्ठित लैब में नौकरी करते हैं और पूरी तरह वैध व पेशेवर कार्य में संलग्न हैं। उनका कहना है कि झूठे और भ्रामक वीडियो का उद्देश्य उन्हें ब्लैकमेल करना और उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करना है।उन्होंने समान थाना प्रभारी से मामले में ब्लैकमेलिंग एवं मानहानि की कार्रवाई की मांग करते हुए निष्पक्ष जांच की अपील की है। स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल पत्रकारिता की साख को धक्का पहुंचाती हैं, बल्कि असली पत्रकारों की मेहनत पर भी सवाल खड़े करती हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या तथाकथित यूट्यूब पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई होती है।
बाइट- पंकज गुप्ता, फरियादी
विजय सिंह, थाना प्रभारी समान





