छिंदवाड़ा DIG राकेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में ली निरीक्षण परेड पुलिस जवानों को अनुशासन और सेवा भाव का संदेश दिया
छिंदवाड़ा
डीआईजी राकेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन छिंदवाड़ा में निरीक्षण परेड ली, पुलिस जवानों को अनुशासन और सेवा भाव का संदेश दिया
📰 डीआईजी राकेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन छिंदवाड़ा में निरीक्षण परेड ली, पुलिस जवानों को अनुशासन और सेवा भाव का संदेश दिया
छिंदवाड़ा, 2 नवम्बर 2025।
पुलिस लाइन छिंदवाड़ा में आज डीआईजी छिंदवाड़ा रेंज श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण परेड एवं दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशीष खरे ने डीआईजी श्री सिंह का स्वागत किया। इसके बाद रक्षित निरीक्षक श्री आशीष तिवारी ने परेड की सलामी दी। डीआईजी श्री सिंह ने परेड की वर्दी, चाल-ढाल, अनुशासन, शस्त्र, किट एवं उपकरणों का बारीकी से निरीक्षण किया।
🔹 पहली बार “किट परेड” का निरीक्षण
इस अवसर पर पहली बार पुलिस लाइन में “किट परेड” आयोजित की गई, जिसमें जवानों की वर्दी, बेल्ट, बूट, शस्त्र एवं ड्रिल अनुशासन की जांच की गई।
🔹 वाहन शाखा एवं दस्तावेजों की जांच
डीआईजी श्री सिंह ने वाहन शाखा का भी निरीक्षण किया और वाहनों की स्थिति, रखरखाव तथा दस्तावेजों की जांच की।
🔹 दरबार में सुनीं फरियादें
निरीक्षण के पश्चात दरबार लगाकर डीआईजी ने पुलिसकर्मियों की फरियादें सुनीं और संबंधित शाखाओं को आवश्यक निर्देश दिए।
डीआईजी श्री सिंह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा —
> “पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा और सुरक्षा है। प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को सदैव अनुशासन, समयपालन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए।”
निरीक्षण परेड के उपरांत डीआईजी श्री सिंह ने पुलिस लाइन परिसर, शस्त्रागार, वाहन शाखा, प्रशिक्षण कक्ष, बैरक और कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता और प्रशासनिक कार्यप्रणाली की समीक्षा भी की।
इस मौके पर एसपी श्री अजय पांडे, एएसपी श्री आशीष खरे, डीएसपी (यातायात) श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे, एसडीओपी परासिया श्री जितेंद्र सिंह जाट, एसडीओपी अमरवाड़ा श्रीमती कल्याणी बरकड़े, एसडीओपी चौरई श्री अजय राणा भारती जाट सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन श्री आशीष तिवारी द्वारा किया गया। ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा

