संवाददाता बिरेश शुक्ल
लोकेशन रीवा
9039097438
शोरूम संचालक के फरेबी ऑफर से आवागमन हुआ बाधित, समान पुलिस ने चिचा शोरूम के संचालक को उठाया, लगाई फटकार, मंगवाई माफी, टीआई बोले आवागमन में फिर हुआ व्यवधान तो शोरूम में लगेगा परमानेंट ताला
शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत आयुष्मान हॉस्पिटल के बगल में खुला चिचा शोरूम के संचालक ने ऐसा फरेबी ऑफर निकाला की शोरूम की ओपनिंग में शटर खुलते ही कपड़े खरीदने के लिए लोगों की कतारे लग गई, लोग कपड़े की खरीदारी भले ही ना कर पाए लेकिन बाणसागर कॉलोनी से लेकर रीवा हॉस्पिटल तक आवागमन कई घंटों तक अवरुद्ध हो गया
जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर सामान पुलिस पहुंची और शोरूम संचालक को अपने साथ थाने ले आई। थाने पहुंचते ही सबसे पहले तो थाना प्रभारी ने शोरूम संचालक को जमकर फटकार लगाई जिसके बाद दुकान संचालक ने बाधित हुए आवागमन को लेकर माफी मांगी,
इस दौरान थाना प्रभारी ने शोरूम संचालक को चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा इस तरह से अगर आवागमन बाधित होगा तो शोरूम में परमानेंट ताला लगा दिया जाएगा।
बाइट- विजय सिंह, थाना प्रभारी समान

