रायपुर:
रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन, प्रसाद के साथ गूंजे ‘जय श्री राम’ के जयकारे
समाजसेवी कुबेर राठी द्वारा 2009 से निरंतर जारी है यह सेवा, गणमान्य नागरिकों ने की आत्मीयता भरी व्यवस्था की प्रशंसा
रायपुर के रेलवे स्टेशन स्थित प्राचीन सिद्ध सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर में शनिवार को एक बार फिर भक्ति और सेवा का अनूठा संगम देखने को मिला। समाजसेवी श्री कुबेर राठी द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर ‘जय श्री राम’ के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
यह उल्लेखनीय है कि श्री राठी द्वारा यह भंडारा विगत 2009 से अनवरत रूप से आयोजित किया जा रहा है। उनकी इस सेवा का विस्तार केवल मंदिर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उनके निवास स्थान मारुति लाइफ स्टाइल में भी भंडारे के थैले वितरित किए गए।
आयोजन की विशेष बात यहां की गई उत्तम व्यवस्था रही। मंदिर परिसर में भक्तों के लिए बाकायदा टेबल और कुर्सियां लगाई गई थीं, जहां लोगों को आदरपूर्वक बैठाकर भोजन प्रसाद परोसा गया। इसके अतिरिक्त, प्रसाद के लिए कतार में लगे लोगों के लिए चाय और बिस्किट का भी प्रबंध किया गया था।
इस नेक कार्य में सम्मिलित होने और सेवा का मान बढ़ाने के लिए कई गणमान्य नागरिक भी पहुंचे। इनमें प्रमुख रूप से समाजसेवी संजय जैन, शेखर त्यागी, छत्रेश त्यागी, भारत त्यागी, छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर श्री मधुकर जांबुलकर और बीईओ श्रीमती किरण जांबुलकर उपस्थित रहे।
समाजसेवियों ने की राठी के प्रयासों की सराहना
भंडारे में उपस्थित समाजसेवियों ने श्री कुबेर राठी के इस प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
श्री शेखर त्यागी ने कहा, “मैंने कई भंडारे देखे हैं, पर राठी जी द्वारा जिस आत्मीयता से लोगों को प्रसाद दिया जाता है, उसे देखकर मैं आश्चर्यचकित हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि राठी जी सदा स्वस्थ रहें और उनका यह नेक कार्य इसी प्रकार जारी रहे।”
श्री संजय जैन ने भावुक होते हुए कहा, “राठी जी के इस नेक कार्य की जितनी तारीफ की जाए, कम है। मेरे पास उनके इस प्रयास की प्रशंसा के लिए शब्द ही नहीं हैं।”
श्री मधुकर जांबुलकर ने कहा, “मैं राठी जी को कई वर्षों से जानता हूं और उनका यह नेक कार्य दशकों से जारी है। वे शुरू से ही इस प्रकार के प्रशंसनीय कार्यों में लगे हुए हैं।”
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव

