पार्वती हॉस्पिटल शहडोल में 1 नवंबर को मस्तिष्क, रीढ़ व हड्डी रोगियों के लिए सुनहरा अवसर

0

शहडोल मध्यप्रदेश

पार्वती हॉस्पिटल शहडोल में 1 नवंबर को मस्तिष्क, रीढ़ व हड्डी रोगियों के लिए सुनहरा अवसर

शहडोल। स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए पार्वती हॉस्पिटल, शहडोल में आगामी 1 नवंबर (शनिवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सक इटसा हॉस्पिटल रायपुर से परामर्श देने आ रहे हैं।

इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिंदो राय (M.S., D.N.B., Neuro Surgery) तथा बच्चों के हड्डी रोग एवं घुटना प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. स्वयं प्रकाश त्रिपाठी (M.B.B.S., M.S. Ortho) मरीजों का शुल्क या रियायती परामर्श देंगे।

इन समस्याओं के लिए परामर्श अवश्य लें —

मस्तिष्क एवं स्पाइन से जुड़ी बीमारियाँ

मिर्गी, सिर दर्द, उल्टी

आँखों की रोशनी कम होना

सिर में पानी भरना (हाइड्रोसिफेलस)

पैरों में झुनझुनी, जलन, कमजोरी या सुन्नपन

ब्रेन एवं स्पाइन के ट्यूमर या कैंसर

चक्कर आना, हाथ-पैर काँपना

गर्दन एवं कमर दर्द

बच्चों के सिर या रीढ़ की जन्मजात बीमारियाँ

हड्डी एवं घुटनों से संबंधित समस्याएँ

बच्चों के पंजे या पैरों का टेढ़ापन

घुटनों में दर्द, सूजन या विकृति

चलने-बैठने में परेशानी

जन्मजात विकृति या चोट के कारण हड्डियों का असामान्य रूप से मुड़ना या आकार बदलना

पंजीयन की जानकारी

परामर्श हेतु अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है। इच्छुक मरीज नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें.
📞 9109559255, 9713662255

मरीजों से अनुरोध है कि वे अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट और दवाइयों के पर्चे साथ लेकर आएं।

यह अवसर विशेष रूप से उन मरीजों के लिए है जो मस्तिष्क, रीढ़ या हड्डी संबंधी गंभीर या पुरानी समस्याओं से जूझ रहे हैं और रायपुर जैसे बड़े शहरों में जाने में असमर्थ हैं।

स्थान: पार्वती हॉस्पिटल, शहडोल
तिथि: 1 नवंबर (शनिवार)
समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक

अजय पाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here