छिंदवाड़ा _एटीएम में डकैती की साजिश नाकाम,देहात थाना पुलिस ने आठ बदमाशों को दबोचा

0

छिंदवाड़ा _एटीएम में डकैती की साजिश नाकाम,देहात थाना पुलिस ने आठ बदमाशों को दबोचा

छिंदवाड़ा- देहात थाना पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के गांगीवाड़ा स्थित एटीएम में डकैती डालने की योजना बना रहे आठ बदमाशों को दबोच लिया। इनमें चार नाबालिग शामिल हैं। आरोपियों के पास से गैस सिलेंडर कटर, तलवारें, चाकू, लोहे की रॉडें और तीन मोटरसाइकिलें समेत कुल ₹1.30 लाख का माल जब्त किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन और थाना प्रभारी देहात निरीक्षक विजयराव माहोरे के नेतृत्व में की गई।

तीन दिन से शहर में कर रहे थे रेकी
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पिछले तीन दिनों से छिंदवाड़ा शहर और आसपास के एटीएम की रेकी की थी। मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक नरसिंहपुर रोड स्थित मयंक कोठारी के खाली प्लॉट में तीन मोटरसाइकिलों के साथ संदिग्ध हालत में मौजूद हैं और गैस कटर व हथियार लिए बैठे हैं। वे रात में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटने की योजना बना रहे थे।
घेराबंदी कर दबोचे आरोपी
थाना प्रभारी माहोरे ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर पुलिस बल के साथ घेराबंदी की और बदमाशों को रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके से गैस कटर, तलवारें, चाकू, लोहे की रॉडें और तीन मोटरसाइकिलें जब्त की गईं।

पकड़े गए आरोपियों में दो नागपुर के निवासी हैं, जबकि अन्य छिंदवाड़ा के हैं। चार आरोपियों की उम्र 18 वर्ष से कम पाई गई, जिन्हें विधि उल्लंघनकर्ता किशोर के रूप में दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी
तपीश पिता राहुल बागडे (22 वर्ष) – हरिजन कॉलोनी, थाना जरीपटका, नागपुर
आकाश पिता अजय डागोरिया (33 वर्ष) – इंदौरा गली नं. 03, नागपुर
अनुज पिता राजेश नामदेव (23 वर्ष) – फ्रेंड्स कॉलोनी, खजरी, थाना देहात, छिंदवाड़ा
अंशुल पिता रूपचंद उइके (18 वर्ष) – कृष्णा नगर, थाना देहात, छिंदवाड़ा
चार नाबालिग आरोपी नागपुर के विभिन्न इलाकों से।
सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 496/25 धारा 310(4), 310(5) BNS एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार
इस सराहनीय कार्रवाई में निरीक्षक विजय राव माहोरे, उनि. महेश अहिरवार, सउनि. संदीप सिंह राजपूत, आरक्षक मंगल सिंह, जुगल, टीकाराम, सौरभ बघेल, सूरज चौहान, शेरसिंह, बृजेश पाल, धीरेन्द्र, झनक, सीताराम की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला_अमित मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here