भिवाड़ी पुलिस ने लूट के मामले का किया खुलासाः मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, स्कॉर्पियो और बाइक बरामद

0

भिवाड़ी पुलिस ने लूट के मामले का किया खुलासाः मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, स्कॉर्पियो और बाइक बरामद

रिपोर्ट अंकित गुप्ता दिल्ली

भिवाड़ी पुलिस ने लूट के एक बड़े मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई काली स्कॉर्पियो गाड़ी और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। यह कार्रवाई भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण के निर्देश पर की गई।

खुशखेड़ा थानाधिकारी हनुमान प्रसाद यादव ने बताया-28 सितंबर को एक परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी। परिवादी के अनुसार, 27 सितंबर की रात करीब 12:45 बजे, वह खुशखेड़ा स्थित सनबीम लाइट सॉल्यूशन वेयरहाउस से माल उतारकर बाहर निकले थे। तभी एक काली स्कॉर्पियो में सवार चार व्यक्तियों ने उनसे गाजियाबाद जाने का रास्ता पूछा।

जैसे ही परिवादी ने अपनी गाड़ी का दरवाजा खोला, बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया और उनके साथ मारपीट की। इसके बाद, बदमाशों ने परिवादी को जबरन अपनी स्कॉर्पियो में डाल लिया, जबकि एक बदमाश परिवादी की गाड़ी लेकर चला गया।

बदमाशों ने परिवादी का मोबाइल फोन छीन लिया और फोन-पे के माध्यम से उनके खाते से 40,000 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। इस दौरान बदमाशों ने परिवादी की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

सुबह करीब 5:00 बजे बदमाश परिवादी को मथुरा रोड पर कोसी टोल टैक्स के पास छोड़कर फरार हो गए। उनकी गाड़ी को टोल टैक्स से लगभग 150 मीटर की दूरी पर छोड़ दिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। सीडीटी तिजारा के सहयोग और भिवाड़ी साइबर सेल की तकनीकी मदद से बीटीएस और सीडीआर के आधार पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी को रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस अन्य तीन फरार आरोपियों शकील, राहुल और राहुल के मामा की तलाश कर रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त काली स्कॉर्पियो गाड़ी और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
रिपोर्ट अंकित गुप्ता दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here