राजस्थान की भिवाड़ी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

0

 

रिपोर्ट अंकित गुप्ता दिल्ली

 

राजस्थान की भिवाड़ी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े हो गए हैं. भिवाड़ी में तैनात पुलिसकर्मी अपनी ही पुलिस अधीक्षक यानी जिले की एसपी की लोकेशन ले रहे थे और उन पर नजर रख रहे थे. 15 से ज्यादा बार SP की लोकेशन निकाली गई और मोबाइल पर नजर रखी गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और भिवाड़ी में तैनात एक ऐसा ही समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.

खुद पुलिस विभाग साइबर सेल के अधिकारी और कर्मचारी भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की फोन की लोकेशन ट्रेस करते हैं और एसपी कहां जा रही हैं? क्या कर रही हैं? मामला सामने आते ही एसपी ज्येष्ठा मैत्रेई ने साइबर सेल के इंचार्ज एसआई सहित एक हेड कांस्टेबल और पांच आरक्षकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

इस पूरे मामले को लेकर अब एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने पुलिस मुख्यालय को जानकारी दी है. जयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लांबा ने कहा कि मामले में एक उच्च स्तरीय जांच चल रही है. इस मामले में सात लोग निलंबित किए गए हैं. इन लोगों ने कई बार पुलिस अधीक्षक की लोकेशन निकाली थी.एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने हमारे पत्रकार से फोन कॉल पर बात करते हुए कहा कि वह अपनी पूरी ईमानदारी से काम कर रही हैं. इस बात का विश्वास नहीं था कि उनके विभाग के लोग ही उन पर नजर रख रहे हैं. उनको इस मामले की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि उसके पुलिस महकमे के कर्मचारी और अधिकारी ही उनकी लोकेशन ट्रेस कर रहे हैं और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. गोपनीय रूप से मामले की जानकारी लगने के बाद जब उन्होंने इस मामले की सत्यता की जांच करवाई तो मामला सही पाया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here