सड़क हादसे में SDM के पेशकर की मौत
रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज
एटा /-बाइक सवार एसडीएम कासगंज के पेशकार को अज्ञात वाहन ने रौंदा हुई दर्दनाक मौत,
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टपार्टम हाउस,
पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में चेक कर रही सीसीटीवी फुटेज,
मृतक पेशकार लोकेश मारहरा से रिश्तेदारी से लौट कर जा रहा कासगंज ड्यूटी पर,
मारहरा थाना क्षेत्र के गांव ककरेट के समीप की है घटना।






