राज्य स्तरीय मोगली महोत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर का निरीक्षण

0

सिवनी / कुरई विकासखंड / ग्राम टुरिया
दिनांक — 27 से 29 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मोगली महोत्सव की तैयारी को लेकर जिला कलेक्टर श्रीमती शीतल पतले ने शनिवार को आयोजन स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों से आने वाले प्रतिभागियों एवं छात्र-छात्राओं के ठहरने, शुद्ध पेयजल तथा स्वच्छता की उचित व्यवस्था की जाए।

कलेक्टर ने भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी खाद्य प्रशासन विभाग को सौंपी, वहीं सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई है।
साथ ही, स्वास्थ्य विभाग को भी चिकित्सीय सुविधा एवं आपातकालीन सेवाओं की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रतिभागी को असुविधा न हो।

मोगली महोत्सव के दौरान जिलेभर से पर्यटक और प्रतिभागी बड़ी संख्या में पहुँचेंगे, जिससे इस आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तत्परता से जुटा हुआ है।

रिपोर्ट — जिला ब्यूरो, जितेंद्र बघेल
पुलिसवाला राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here