डिंडौरी मध्यप्रदेश
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
शहपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — जुआरियों पर शिकंजा, ₹3.74 लाख का मशरूका बरामद
शहपुरा (डिंडौरी)।
अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शहपुरा पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते नौ लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से छ: वाहन सहित कुल मशरूका ₹3,74,050 जब्त किए हैं।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के पालन में, पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजय तिवारी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर की देर रात शहपुरा थाना प्रभारी अनुराग जामदार को निवास रोड स्थित तेंदूपत्ता गोदाम के सामने एमपीटी के पास जुआ खेलने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई, जहां से 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में —
नवीन गुप्ता, सौरभ गुप्ता, मुकेश पाल, जय गुप्ता, आनंद अग्रवाल, ब्रजेश कुमार, प्रदीप विश्वकर्मा, कवींद्र साहू और विजय शामिल हैं। सभी के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी अनुराग जामदार, सहायक उपनिरीक्षक विपिन जोशी, राकेश यादव, नंदकिशोर झारिया, प्रधान आरक्षक कमलेश मरावी एवं आरक्षक अभिषेक पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






