मेरठ में सड़क पर व्यापारी से नाक रगड़वाने वाले मामले में एक और कार्रवाई —

0

रिपोर्ट अंकित गुप्ता दिल्ली

मेरठ में सड़क पर व्यापारी से नाक रगड़वाने वाले मामले में एक और कार्रवाई — मेडिकल थानेदार शैलेश यादव सस्पेंड।मेरठ। हैंडलूम व्यापारी से सड़क पर नाक रगड़वाने वाले मामले में पुलिस विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। मेडिकल थानेदार शैलेश यादव को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले इस प्रकरण में चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया जा चुका है।

मामले ने राजनीतिक रंग तब लिया जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी मेरठ से मुलाकात की। नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले में ढिलाई बरती और पीड़ित व्यापारी को न्याय नहीं मिल रहा।

बता दें कि आरोपी विकुल ने सड़क पर व्यापारी से नाक रगड़वाई थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेशभर में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन को न्यायिक अभिरक्षा (ज्यूडिशियल कस्टडी) में जेल भेजा गया है।
जांच के दौरान पुलिस ने मुकदमे में गंभीर धाराएं बढ़ाई हैं, और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मामले की तफ्तीश तेज़ी से जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here