🛑 बड़ी खबर — सिवनी मध्यप्रदेश🛑
हवाला लूट के बाद अब मालखाना लूट से खाकी पर दाग — जांच की कड़ियाँ पहुँची सिवनी तक!
बालाघाट।
हवाला लूट कांड के बाद अब बालाघाट जिले की पुलिस पर बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है।
बालाघाट कोतवाली के मालखाने से करीब 55 लाख रुपये नकद और 14 लाख रुपये के जेवरात गायब होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
इस सनसनीखेज मामले की जांच की कड़ियाँ अब सिवनी जिले तक पहुँच गई हैं।
मामले में नाम सामने आने के बाद प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत के घर पर बालाघाट पुलिस ने छापा मारा,
जहाँ मौके पर कुछ स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में वाद-विवाद की स्थिति बनी रही, और अंततः पुलिस खाली हाथ लौट आई।
सूत्रों के अनुसार, प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत ने एक सुसाइड नोट लिखने के बाद रहस्यमय तरीके से लापता हो जाने से मामला और उलझ गया है।
वहीं, जांच के दौरान सिवनी निवासी कुख्यात अपराधी “नालकट गोलू लाला” को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उसके पास से करीब 13 लाख रुपये नकद और जेवरात बरामद किए गए हैं।
फिलहाल, बालाघाट पुलिस की टीम मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है,
और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सिवनी सहित आसपास के जिलों में भी छापेमारी की कार्रवाई जारी है।
—
रिपोर्ट — जिला संवाददाता, जितेंद्र बघेल
पुलिसवाला समाचार पत्रिका, सिवनी (मध्यप्रदेश)






